Dhanbad News : क्षेत्रीय एवं राज्य स्तरीय डीएवी खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में बुधवार को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि टाटा स्टील लिमिटेड के महाप्रबंधक संजय राजौरिया की पत्नी सुनीता राजौरिया ने खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक व कप देकर पुरस्कृत किया. एचआरटीएमडी झरिया डिवीजन की कुमारी श्वेता ने भी खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया. इस अवसर पर अभिभावकों के बैठने के लिए निर्मित छावनी का उद्घाटन किया गया. प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि को पौध, पुस्तक व शॉल देकर सम्मानित किया. प्राचार्य ने बताया कि डीएवी जामाडोबा के बच्चों ने अट्ठारह खेलों में भाग लिया. इन खिलाड़ियों को 31 स्वर्ण, 37 रजत व 27 कांस्य पदक मिले. 40 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे. अर्थशास्त्र शिक्षिका संगीता मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच संचालन हिंदी शिक्षिका पिंकी कुमारी एवं अंग्रेजी शिक्षक संतोष कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

