Dhanbad News : शहर के सैरात व पार्किंग की तरह अब विवाह भवनों व पार्कों को भी आउटसोर्स किया जायेगा. नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. ऑनलाइन बिडिंग के माध्यम से पार्क व विवाह भवन अलॉट किये जायेंगे. मैन पावर की कमी व मेंटेनेंस को लेकर नगर निगम ने पार्कों व विवाह भवनों को आउटसोर्स करने का निर्णय लिया है. विभागीय स्तर पर विवाह भवनों की बुकिंग 35 हजार व 50 हजार में होती है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि विवाह भवनों व पार्कों को आउटसोर्स करने से नगर निगम का राजस्व बढ़ेगा, जो संवेदक को पार्क या विवाह भवन अलॉट किये जायेंगे, उसे ही मेंटेनेंस भी करना होगा. राजस्व शाखा को ऑन लाइन बिडिंग के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.
ये पार्क होंगे आउटसोर्स
गोल्फ ग्राउंड, राजेंद्र सरोवर, लिलोरी पार्क, हाउसिंग कॉलोनी के दो पार्क, मनईटांड़ पार्क, सिंदरी पार्क, झरिया पार्क, केंदुआ पार्क, बरमसिया पार्क.
ये विवाह भवन होंगे आउटसोर्स
बाबूडीह, कोलाकुसमा, बरमसिया, तेलीपाड़ा, नुनूडीह, बलिहारी, चासनाला, चिरागोड़ा,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

