Dhanbad News : फुलारीटांड़.
मधुबन थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ बस्ती निवासी राजेश महतो के 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. शुक्रवार को जैसे ही राहुल का शव गांव पहुँचा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक राहुल कुमार धनबाद स्थित टाटा मोटर्स में कार्यरत था. गुरुवार की रात ड्यूटी समाप्त कर वह अपने आवास पिपराटांड़ लौट रहा था. इसी दौरान धनबाद के मेमको मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक राहुल अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरा गांव में मातम पसरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

