Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी का इसीइ सोसाइटी ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया . कार्यक्रम का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ अमर प्रकाश सिन्हा, प्रो इंचार्ज प्रो इम्तियाज अहमद, उपाध्यक्ष गुनमित गांधी ने किया. प्रो अमर कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि ईसीई सोसाइटी हमेशा छात्रों के शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास में सहायक रही है. सोसाइटी प्रतिभा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के प्रति प्रतिबद्ध है. इसीइ सोसाइटी छात्रों में नई उर्जा और उत्साह का संचार करने का शानदार उदाहरण बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

