Dhanbad News: बीसीसीएल मोदीडीह कोलियरी के बंद पुराना कार्यालय परिसर में 6/10 कॉलोनी में चार आवास निर्माण के लिए बुधवार को नींव खुदवाने गयी प्रबंधकीय टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. करीब डेढ़ घंटे के बाद जोगता पुलिस पहुंची और लोगों समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पेलोडर से नींव खुदाई का काम शुरू हुआ. मोदीडीह कोलियरी प्रबंधक सितारे अहमद व सर्वे अधिकारी अभय सिंह पेलोडर, डंपर के साथ पहुंचे. पेलोडर देखते वहां की महिलाएं विरोध पर उतर गयीं. उनका कहना था कि हमलोग पहले से ही संकीर्ण जगह में घर बना कर रह रहे है. आगे जगह नहीं रहेगा, तो फिर हमलोग कहां पंडाल या कोई आयोजन कर सकेंगे. नाली के लिये भी जगह नहीं है. हमलोगों को पहले वहां से हटा कर अन्य दूसरे को भी बसाया जा रहा है. महिलाएं बच्चों के साथ पेलोडर मशीन के सामने आकर खड़ी हो गयी. विरोध को देख अधिकारियों ने जोगता पुलिस को सूचना दी. टीम में अभियंता धीरज कुमार, नीरज गुप्ता, मजहर अंसारी, बृजबिहारी सिंह, भोला प्रसाद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

