Dhanbad News : तेतुलमारी कोलियरी क्षेत्र के एमएपी 3 नबंर बंद भूमिगत खदान में बनाये गये मुहाने की भराई के लिए मंगलवार को प्रबंधन, पुलिस, सीआइएसएफ तथा दर्जनाधिक कर्मी पहुंचे. जैसे ही डंपर व जेसीबी से खदान के मुहाने की भराई शुरू की गयी, तो कुछ लोग रास्ता बनाने की मांग को लेकर विरोध करने लगे. इस दौरान दोनों ओर से बकझक भी हुई. मौके पर कोलियरी प्रबंधक प्रदीप कुमार मिश्रा, सुरक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रशासन की ओर से सअनि दिलीप कुमार मिश्रा, सीआइएसएफ कर्मी व अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

