पुटकी.
न्यू ड्रिप पुराना पंचायत भवन के पास परती जमीन की स्वायल टेस्टिंग करने बुधवार को पहुंचे ठेका कंपनी के कर्मियों को स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर आलोक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नमामि गंगा परियोजना के तहत पांडरकनाली मौजा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना है. इसके लिए यहां स्वायल टेस्टिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीण मुकेश पासवान समेत 10-15 लोगों ने विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया.ग्रामीणों ने लगाया जानकारी नहीं देने का आरोप
उनका कहना था कि ठेकेदार को पहले इसकी जानकारी ग्रामीणों को देनी चाहिए थी. वहीं मुकेश पासवान ने कहा कि इस योजना के बारे में ना किसी को जानकारी नहीं दी गई और ना ग्राम सभा की बैठक बुलाई गयी. इधर लाइजनिंग ऑफिसर आलोक सिंह ने कहा कि वासुदेव जोरिया के पानी को साफ कर दामोदर नदी में छोड़ना है. इसे लेकर यहां यह प्लांट बनाया जायेगा. मौके पर ग्रामीण मुकेश पासवान, राजेश पासवान, अरबिंद पासवान, रजनीश पासवान, बालेश्वर पासवान, शंकर पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

