Dhanbad News : केलियासोल व एग्यारकुंड में कस्तूरबा विद्यालय व शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने की भी मांग की सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने मंगलवार को विधानसभा में सिंदरी में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने और उक्त कॉलेज का नाम पूर्व सांसद एके राय के नाम से करने की मांग की. कहा है कि एके राय ने अलग झारखंड राज्य के निर्माण में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. झारखंड की सेवा में तीन-तीन बार सांसद-विधायक होने के बाद भी संत का जीवन व्यतीत किया. वह खुद एक इंजीनियर थे. इसलिए उनके नाम से सिंदरी में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाए. इसके अलावा उन्होंने केलियासोल व एग्यारकुंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खोलने की मांग की. इसके अतिरिक्त शून्यकाल में श्री महतो ने झारखंड के शिक्षकों एवं राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल से बढ़ाकर 62 साल करने की मांग की. कहा कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष है. कहा कि इससे अनुभवी शिक्षकों की सेवा मिलेगी, जिससे शिक्षा व्यवस्था अधिक मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

