Dhanbad News : गुरुवार दोपहर में कोलकाता-दिल्ली सिक्सलेन पर राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर के समीप दो वाहनों में आगे – पीछे टक्कर हो गयी. इस घटना में यूपी भदोही निवासी ट्रक चालक बिनोद कुमार ऊंज घायल हो गया. बताया जाता है कि आरजे 29 जीबी – 0914 नंबर का वाहन आगे था, वहीं वाहन संख्या जीजे 38 टी 5892 आगे के वाहन से टक्कर खा गया. घायल चालक विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने ट्रक में लदे सामान को धनबाद में उतार कर यूपी लौट रहा था. महेशपुर के समीप अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा करने का प्रयास कर ही रहा था कि दूसरी लेन का एक ट्रेलर आकर टकरा गया. इस घटना में चालक बिनोद के सिर व कंधे पर चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

