कई अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
धनबाद.
राजगंज थाना क्षेत्र के सिक्स लेन के किनारे चालीबंगला – बरवाडीह स्थित बीबीडी फ्यूल ( पेट्रोल पंप) में गत नौ सितंबर को हुई फायरिंग मामले में धनबाद पुलिस ने जमशेदपुर से आशीष सिंह राजपूत को हिरासत में लिया है. वह वासेपुर के फरार अपराधी मेजर का गुर्गा है. रविवार को धनबाद पुलिस की एक स्पेशल टीम जमशेदपुर गयी थी और स्थानीय थाना के सहयोग से आशीष के घर पर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया. पुलिस आशीष को जमशेदपुर से धनबाद ले आयी है. उसे किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है.अन्य अपराधियों की जुटायी जा रही जानकारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आशीष को जमशेदपुर से उठाया गया है. घटना के दिन वह भी बाइक पर सवार था. पुलिस यह नहीं बता रही है कि उसपर गोली चलाने का आरोप है या घटना के समय बाइक चलाने का. पुलिस को सूचना मिली थी कि मेजर ने आशीष से संपर्क किया था और जमशेदपुर व उधर के ही अन्य अपराधियों से पेट्रोल पंप पर तीन राउंड फायरिंग करायी गयी थी. घटना के बाद से ही धनबाद पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर बनाये हुई थी. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि फायरिंग के मामले में आशीष की संलिप्तता है, त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया गया. अब उसके साथियों की जानकारी जुटायी जा रही है.क्या है मामलापेट्रोल पंप मालिक बीरबल मंडल से पिछले कई माह से मेजर रंगदारी मांग रहा था. नहीं देने पर नौ सितंबर को उसके पंप पर तीन राउंड फायरिंग करायी गयी. इसमें पंप के मैनेजर शंभू अग्रवाल बाल-बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

