Dhanbad News : हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के सिंदरी संयंत्र ने यूरिया उत्पादन का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. एचयूआरएल के प्रशासनिक भवन के काॅन्फ्रेंस हाॅल में पत्रकारों से बातचीत में कंपनी के नये परियोजना प्रमुख गौतम माजी ने बताया कि प्लांट फिलहाल 105 फीसदी लोड पर चल रहा है. प्लांट में 21 दिनों का अनप्लान ब्रेकडाउन हो गया था. ऐसे में उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए प्लांट की लोड क्षमता बढ़ाई गयी, जिसका परिणाम सुखद रहा. कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष में यूरिया का निर्धारित लक्ष्य 12.50 लाख मीट्रिक टन प्राप्त कर लिया है. श्री माजी ने बताया कि केंद्र सरकार ने हमारे प्लांट के लिए एनर्जी खपत का मानक पांच गीगा कैलोरी प्रति मीट्रिक टन निर्धारित किया है. हम निर्धारित ऊर्जा खपत के मानकों का अनुपालन करते हुए यूरिया उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को हासिल कर सके हैं. परियोजना प्रमुख ने बताया कि एचयूआरएल प्रबंधन सीएसआरफंड से शहर में 10.5 करोड़ की लागत से 1400 एलइडी लाइट और 15 हाइमास्ट लाइट लगा रही है. इसके लिए धनबाद नगर निगम को अधिकृत किया जायेगा. जिला प्रशासन की अनुशंसा पर धनबाद के ओल्ड एज होम को 1.81 करोड़ रुपये की सामग्री दी गयी है. शहर में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पुरानी मुख्य पाइप को बदलने की भी योजना है.
इधर, हर्ल अधिकारी मुकेश प्रजापति का तबादला
परियोजना प्रमुख गौतम माजी ने बताया कि पिछले दिनों केबल चोरी को लेकर पुलिस ने प्लांट में एक रैकेट के सक्रिय होने की बात कहते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आठ-दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. कहा कि हर्ल प्रबंधन जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रहा है. केवल कांड की जांच के लिए इंटरनल विजिलेंस की टीम दिल्ली से सिंदरी आ रही है. हर्ल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच के लिए विभागीय टीम का गठन किया है. जांच में छेड़छाड़ न हो, इसलिए अभियुक्त बनाये गये हर्ल अधिकारी मुकेश प्रजापति का तबादला कर दिया गया है. पीडीआइएल के अधिकारी राजू गुप्ता तथा ड्रिपलेक्स कंपनी के सभी कर्मियों को कारखाना परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

