Dhanbad News : बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन, सीआइएसएफ व मधुबन पुलिस की संयुक्त टीम ने फुलारीटांड़ खटाल के समीप भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. खटाल के समीप दो खदानों में जैसे ही सीआइएसएफ व बीसीसीएल अधिकारी अंदर प्रवेश किया, तो सुरंग देख उनके होश उड़ गये. उक्त सुरंग ऊपर नावागढ़-बाघमारा मुख्य मार्ग है. टीम के अधिकारियों ने मामले की जानकारी बाघमारा अंचलाधिकारी को दी. सीआइएसएफ इंस्पेक्टर बी के शर्मा व कोयला अधिकारी उत्सव कुमार ने बताया कि जेसीबी से उक्त खुली खदान की ट्रेंच कटिंग करायी जायेगी. ओबीआर से भराई की जायेगी. बताया कि टीम ने फुलारीटांड़ खटाल के समीप अलग-अलग जगहों पर रखे गये लगभग 60 टन अवैध कोयला जब्त कर केके लिंक साइडिंग को भेज दिया है. सनद रहे कि यहां धंधेबाजों द्वारा सिनीडीह सुरेंद्र मार्केट, सिनीडीह वर्कशॉप व प्रेमनगर वाटर प्लांट के समीप कोयले की तस्करी की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है