केंदुआ.
कुसुंडा एरिया के मटकुरिया स्थित ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट की ओर से सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कुसुंडा जीएम प्रणव दास ने उपस्थित अधिकारियों को सतर्कता की शपथ दिलायी. जीएम श्री दास ने कहा कि एरिया में 18 अगस्त से 17 नवंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.कंपनी की गाइडलाइन का करें पालन
उन्होंने कंपनी की गाइडलाइन का पालन करते हुए काम करने को कहा. इस दौरान अधिकारियों ने विभागीय कार्यप्रणाली तथा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) की जानकारी दी. कार्यशाला में जीएम प्रणव दास, क्षेत्रीय मा.सं. प्रबंधक वेदप्रकाश, एरिया प्रशासनिक अधिकारी देवाशीष बाग, एरिया सेल्स ऑफिसर नीलमणि सिंह, राहुल सिंह, पीओ दिलीप कुमार, बीके झा, मैनेजर पीके सिंह, पवन कुमार, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर शिवानंद श्याम, सेल्स डिपार्टमेंट के जितेंद्र कुमार सिंह, मनोहर सिंह, अंबिका प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, शंभू सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

