12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पौष्टिक आहार के लिए जागरूक करेगा पोषण रथ : डीसी

Dhanbad News: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया पोषण रथ को रवाना

Dhanbad News: राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोषण रथ बच्चों व महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए लोगों जागरूक करेगा. इसमें सहिया, सेविका, पोषण सखियां भी योगदान देंगी. लोगों को समझाया जायेगा कि बच्चों को जन्म के छह माह तक सिर्फ मां का दूध पिलायें. छह के बाद बच्चे को स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार दें. बच्चों को घर का बना ताजा भोजन दिन में 3 से 5 बार दें. भोजन में पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने से संबंधित जानकारी दी जायेगी. यह अभियान 16 अक्तूबर तक चलेगा.

टीएमसी केंद्र में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ी

जिले के सभी प्रखंड स्थित कुपोषण उपचार केंद्रों (एमटीसी) में आने वाले कुपोषित बच्चों की संख्या पिछले तीन माह से 5 से 6 गुना बढ़ी है. सदर अस्पताल में यह 100 गुना बढ़ी है. इसका श्रेय समाज कल्याण विभाग को जाता है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने कहा कि अभियान के दौरान बताया जायेगा कि आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले पोषाहार की सही खुराक बच्चों की वृद्धि में सहायता करती है. प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का वजन और लंबाई नापने, पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर सूची के अनुसार आवश्यक टीकाकरण करवाने के साथ बच्चों का मन बहलाते हुए उन्हें लोरी या कहानी आदि सुनाकर धैर्य से भोजन कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मौके पर उपायुक्त ने सभी को सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलायी. इसमें बच्चों, किशोरी और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वास्थ्य, राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, अभियान को देश व्यापी जन आंदोलन बनाने, हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण का अलख जगाने की शपथ दिलायी. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel