Dhanbad News : माझेरपाड़ा सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय बांग्ला जात्रा के पहले दिन शनिवार को कृष्णकाली ओपेरा धारा द्वारा ‘नोतून सूर्य आलो दाव’ सामाजिक जात्रा पाल गान का मंचन किया गया. कार्यक्रम में नाटक के नायक आयान, नायिका दीया एवं खलनायक के भंडारी ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जात्रा पाला गान में सामाजिक कुरीति का भावनात्मक मंचन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, समाजसेवी कुंभनाथ सिंह, डॉ देवाशीष चक्रवर्ती, समाजसेवी सम्राट चौधरी, प्रसून दास गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर की. संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया. जात्रा को सफल बनाने बादल सरकार, टोनी बनर्जी, प्रणब राय, दुबाई बनर्जी, जयदेव दास, जय दास, अमलेंदु मुखर्जी, राजेश राय, अभिक घोष आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

