17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को होगा धनबाद से 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित

विशेष संवाददाता, धनबाद,

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से 25 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 25 मई को जनता इनके किस्मत का फैसला करेगी. नाम वापसी के आखिरी दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. स्क्रूटनी के दौरान तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया. आज अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. परंतु आज किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया. सभी 25 उम्मीदवारों के बीच सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची की उपस्थिति में चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. इसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उनके रिजर्व सिंबल दिये गये. इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार अनुपमा सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के ढुलू महतो को कमल, बहुजन समाज पार्टी के मोहन सिंह को हाथी का सिंबल दिया गया. इसके अलावा अकबर अली को केटली, डॉ परवेज नैय्यर को एयर कंडीशनर, कृष्ण चन्द्र राज सिंह को बक्सा, दीपक कुमार दास को ब्लैक बोर्ड, राजीव तिवारी को बैटरी टॉर्च, रिजाउल हक को सेब, संजय कुमार गिरी को अलमारी, अनिन्दिता दास को माइक, एकलाक अंसारी को हेलमेट, उमेश पासवान को नारियल फार्म, कामेश्वर प्रसाद वर्मा को टाइप मशीन, मो जहीरूद्दीन खान को पानी की टंकी, जगदीश रवानी को कैंची, जनक शाह गोंड को बेबी वॉल्कर, तुलसी महतो को गुब्बारा, त्रिदेव कुमार महतो को ऑटो रिक्शा, निताई दत्ता को गैस सिलेंडर, प्रेम प्रकाश पासवान को बल्ला, मोहम्मद तफाजुल हुसैन को चुड़ियां, मोहम्मद फैसल खान को कलम की नीब सात किरणों के साथ, लक्ष्मी देवी को फलों से युक्त टोकरी तथा सुनैना किन्नर को ब्रेड का सिंबल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें