28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न फॉग, ना बारिश फिर भी ट्रेनें घंटों विलंब

यात्री परेशान : अपनी परेशानी को सोशल मीडिया पर रख रहे हैं यात्री

संवाददाता, धनबाद,

न फॉग, ना भारी बारिश फिर भी ट्रेनें घंटों विलंब से चल रहीं. इसके कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. यह हाल एक दिन का नहीं है. बल्कि रोजाना का है. यात्री अपनी परेशानी को सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. ट्रेनों के विलंब होने के कारण कई यात्रियों का कार्य प्रभावित हो रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनें अधिक विलंब से चल रहीं. दून एक्सप्रेस चार घंटे तो गंगा सतलज एक्सप्रेस 3.45 घंटे विलंब से धनबाद स्टेशन पहुंची. काेयंबतूर-बरौनी स्पेशल 3.32 घंटे विलंब से पहुंची.

ट्रेनों का हाल

13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 3.45 घंटे विलंब12322 मुंबई-हावड़ा मेल 2.40 घंटे विलंब13306 धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब13010 दून एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब22308 बिकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चल रही है. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 2.38 घंटे विलंब06059 काेयंबतूर-बरौनी स्पेशल 3.32 घंटे विलंब02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल 2 घंटे विलंब11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस 2 घंटे विलंबसामान्य प्रेक्षक ने किया डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षणधनबाद. लोकसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन ने गुरुवार की देर रात धनबाद पॉलिटेक्निक तथा कृषि बाजार समिति स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने ईवीएम, मटेरियल, मतदान कर्मियों के बैठक स्थल, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उनके साथ सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें