10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: शहर में आज से नो एंट्री, कई मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन

Dhanbad News: प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि रूट की जानकारी लेने के बाद ही पूजा पंडाल घूमने के लिए निकलें.

दुर्गा पूजा को लेकर गली-मुहल्लों से लेकर पूजा-पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. इसे लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कई मार्गों में नो एंट्री लगा दी है. प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि रूट की जानकारी लेने के बाद ही पूजा पंडाल घूमने के लिए निकलें.

ऑटो रिक्सा, ई रिक्शा और सवारी वाहनों का परिचालन मार्ग व नो इंट्री (दोपहर तीन बजे से अहले सुबह पांच बजे तक)

– राजगंज, बरवाअड्डा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ओटो, ई रिक्शा मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुन: इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे

– निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए उसी रास्ते से वापस जायेंगे.- कतरास, पुटकी, केंदुआडीह की ओर से आने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट तक आ और जा सकेंगे.

– सिंदरी, झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक तक आ सकेंगे. धनसार चौक से बैंक मोड़- शक्तिमंदिर के तरफ जाना वर्जित रहेगा.- भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखंड मैदान की तरफ से पुराना बाजार मनईटांड की ओर आने वाले वाहन बरमसिया पुल तक आ सकेंगे. बरमसिया पुस से मनईटांड – पुरानी बाजार एवं हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगी

– भूली, बिनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुन: उसी रास्ते से वापस जायेगा.- धनबाद से भुली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवर ब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए वासेपुर होकर भूली जायेगी

– बिनोद बिहारी चौक से बेकारबांध चौक- पॉलिटेक्निक एवं बेकारबांध ( चंद्रशेखर आजाद चौक) से पॉलिटेक्निक के तरफ जाना वर्जित रहेगा. बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा.- श्रमिक चौक से गया पुल ( बैंक मोड़) के तरफ नो इंट्री रहेगी

– सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट तक नो इंट्री रहेगी- कोलाकुसमा से स्टील गेट की ओर नो इंट्री रहेगी.

– जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा, अनुमंडल कार्यालय रोड, भोला स्वीट्स, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगी.॰ कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते हुए चार नंबर बस स्टैंड रोड पर नो इंट्री रहेगी.

– सिंदरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का गौशाला ओपी के पास नो इंट्री रहेगी.- बोकारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों का मोहलबनी ग्राउंड से आगे नो इंट्री रहेगी.

– पुटकी से सिंदरी की ओर जाने वाले भारी वाहन आबो देवी पेट्रोल पंप के बाद नो इंट्री रहेगी.- धनसार से कतरास मोड़ ( झरिया) तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

– केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.- सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट के तरफ चार पहिया वाहन एवं सार्वजनिक सवारी वाहन का परिचालन बंद रहेगा.

– वॉच एंड वार्ड चौक से झारखंड मैदान पूजा पंडाल की ओर नो इंट्री रहेगी.- मनईटांड गोल बिल्डिंग से प्रसादी साव के पूजा पंडाल तक नो इंट्री रहेगी

– टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी- हावड़ा मोटर तक नो इंट्री रहेगी और किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.- आरा मोड़ पुल के नीच से झारखंड मोड़ से जाने वाले रास्ते में अपराह्न तीन बजे से सुबह पांच बजे तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel