Dhanbad News : पाथरडीह कोल वाशरी मोनेट कंपनी परिसर में कुलटांड़ बस्ती निवासी शिव शंकर उर्फ जादू महतो के शव को रख कर किये जा रहे आंदोलन मंगलवार मध्य रात्रि समाचार लिखे जाने तक जारी रहा. परिजन मुआवजा की मांग पर अड़े हैं. कई राउंड की वार्ता चली, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. मध्य रात्रि तक लोड वहीं डटे थे. वे डुमरी विधायक जयराम महतो के आने का इंतजा कर रहे थे. वह सोमवार की रात में थे, फिर दिन में चले गये थे. इधर, दूसरे दिन झरिया विधायक रागिनी सिंह पहुंची. श्रीमती सिंह ने कहा कि जादू महतो के परिजनों की मांग जायज है. कंपनी द्वारा उपेक्षा किये जाने के कारण उसने आत्महत्या की थी.मौके पर अभिषेक पांडेय, उमेश यादव, बाबू जैना,पूनम देवी, संजय पासवान, श्रवण गोराई, सौरव मिश्रा, बुलेट दसौंधी, संजीव हजारी, मुन्ना सिंह, दीपक महतो आदि थे.
शराब नहीं पी थी शिवशंकर ने : परिजन
धरना दे रहे लोगों ने कहा कि शिवशंकर ने शराब के नशे में आत्महत्या नहीं की थी.कंपनी द्वारा काम नहीं दिये जाने के कारण वह तनाव में रहता था, इसलिए आत्महत्या की. इधर, जेएलकेएम के जिला उपाध्यक्ष एकलाख अंसारी, विकास महतो, प्रिंस महतो, अधीश महतो, राजा दास दिन भर धरना पर डटे रहे. सभी ने कहा विधायक के आने के बाद ही कुछ होगा. इधर, जमसं बच्चा गुट के महामंत्री अभिषेक उर्फ गुड्डू सिंह कोलवाशरी पहुंचे. उन्होंने प्रबंधन व प्रशासन से स्व जादू महतो के आश्रित को जमीन के बदले बकाया मुआवजा व नियोजन देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

