Dhanbad News :झरिया के पोद्दारपाड़ा निवासी स्व. जयप्रकाश संघई के पुत्र नितेश संघई को कनाडा में प्रतिष्ठित मिटैक्स इनोवेशन अवार्ड मिला है. यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा के कॉलेज ऑफ फार्मेसी से पीएचडी कर रहे नितेश को यह सम्मान एएलएस के लिए नयी दवा विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है. पुरस्कार की सूचना मिलने पर नितेश ने बताया कि पहले उन्हें यह स्पैम कॉल लगी, पर पुष्टि के बाद वे कुछ क्षणों तक स्तब्ध रह गये. नितेश भारत में मास्टर ऑफ फार्मेसी पूरी कर 2019 में कनाडा पहुंचे. उस समय उन्हें एएलएस के बारे में जानकारी नहीं थी. सुपरवाइजर प्रो ट्रैनमर ने इस गंभीर और लाइलाज बीमारी पर समझाना शुरू किया, जिससे उनके शोध की दिशा तय हुई. कहा कि यह भविष्य में एएलएस रोगियों के लिए नयी उम्मीद बन सकती है. नितेश ने 10वीं किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया से की थी. उनकी इस उपलब्धि पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा, सोनिया संघई, जॉनी शर्मा, विवेक लील्हा, गौरव केशरी आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

