Dhanbad News : झरिया के शालीमार में फाइलेरिया के नाइट ब्लड सर्वे कार्य शुरू किया गया है. इस सर्वे का उद्देश्य फाइलेरिया परजीवियों के प्रसार का आकलन करना और नियंत्रण के उपायों की योजना बनाना है. यह सर्वे रात में किया जाता है, क्योंकि फाइलेरिया परजीवी रात में रक्त में अधिक सक्रिय होते हैं. अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पिरामल फाउंडेशन जैसे संगठन भी सहयोग कर रहे हैं. टीम में डॉ दिलीप कुमार, संगीता देवी, सहिया बबीता देवी, अवधेश कुमार, वरुण बाउरी, सत्यवान महतो, बबलू रविदास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

