Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए नयी गाइडलाइन जारी की गयी है. नयी शिक्षा नीति (एनइपी) के तहत स्नातक कर चुके छात्रों के लिए अब पीजी में नामांकन के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एनइपी आधारित यूजी सत्र 2022-25 के छठे सेमेस्टर में एग्जिट लेने वाले छात्रों को पीजी नामांकन के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है. वहीं पुराने पाठ्यक्रम (ऑनर्स) वाले छात्रों को पीजी में प्रवेश के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. इसके अतिरिक्त, दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस कोर्स) से स्नातक कर चुके विद्यार्थियों के लिए यह मानक और सख्त रखा गया है. उन्हें स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
इंटर डिसिप्लिनरी कोर्स में एग्रेगेट अंकों के आधार पर होगा प्रवेश
बीबीएमकेयू ने इंटर डिसिप्लिनरी पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए एग्रेगेट अंक को आधार बनाने का निर्णय लिया है. इन कोर्सों में मास कम्युनिकेशन, फिलॉसफी, संस्कृत, फॉरेन लैंग्वेज, लाइफ साइंस, इनवायरमेंट साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजनेस स्टडीज और सोशियोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं. अन्य सभी विषय डिसिप्लिन आधारित श्रेणी में आते हैं, जिसमें प्रवेश मेजर या ऑनर्स पेपर के अंकों के आधार पर होगा.एलएलबी में सबसे अधिक सीट धनबाद लॉ कॉलेज में
विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलबी सत्र 2025-28 के लिए सीटों की संख्या भी जारी की है. सबसे अधिक 240 सीटें धनबाद लॉ कॉलेज में हैं. इसके बाद बोकारो के इमामुल हई लॉ कॉलेज में 180 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं इस वर्ष से असर्फी लॉ कॉलेज में भी लॉ की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. यहां एलएलबी के लिए 60 सीटें निर्धारित की गयी है. इसके साथ ही बीबीए-एलएलबी कोर्स भी इसी वर्ष शुरू होंगे, जिसमें 60 सीटें रखी गयी हैं. यह कोर्स पांच वर्षीय होगा.पीजी और एलएलबी में जल्द शुरू होगा नामांकन
बीबीएमकेयू प्रशासन अगले सप्ताह से पीजी (सत्र 2025-27) और एलएलबी (सत्र 2025-28) दोनों में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. नामांकन के लिए आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जायेंगे. विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे गाइडलाइन के अनुरूप शीघ्र तैयारी सुनिश्चित करें ताकि प्रवेश प्रक्रिया में देरी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

