धनबाद.
गोमो स्टेशन होकर नई दिल्ली-भुवनेशन स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 04060 व 04059 नई दिल्ली-भुवनेश्वर-नई दिल्ली समर स्पेशल चलेगी. इसमें जनरल, स्लीपर व एसी क्लास के कोच जोड़े जायेंगे. ट्रेन संख्या 04060 नई दिल्ली-भुवनेश्वर का परिचालन 24 मई से 14 जून तक सप्ताह के हर शनिवार को किया जायेगा. ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी. गोविंदपुरी में शाम 4.05 बजे, प्रयागराज में 7.05 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय में रात 10.25 बजे, सासाराम में 11.40 बजे, गया में रात 2.20 बजे, कोडरमा में रात 3.35 बजे, गोमो में सुबह 4.53 बजे, आद्रा में 6.35 बजे, बाकुड़ा में 7.45 बजे, मिदनापुर 9.58 बजे, हिजली में 10.40 बजे, जलेश्वर में 12.08 बजे, जजपुर के रोड 2.48 बजे और भुवनेश्वर में शाम 4.40 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04059 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल 25 मई से 15 जून तक सप्ताह के हर रविवार को चलेगी. भुवनेश्वर से शाम सात बजे रवाना होगी. दूसरे दिन सुबह 6.18 बजे गोमो पहुंचेगी. कोडरमा 7.23 बजे, गया 8.45 बजे, सासाराम 10.13 बजे, डीडीयू 11.30 बजे, प्रयागराज दोपहर 2.30 बजे, गोविंदपुर 4.55 बजे, नई दिल्ली रात 12.30 बजे पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है