धनबाद सांसद ढुलू महतो के जगजीवन नगर स्थित कार्यालय परिसर में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भाजपा की राजनीति के नये रंग दिखे. कार्यक्रम में सांसद ढुलू महतो, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. होली के लोकप्रिय गीतों उड़े ला गुलाल जैसे गीतों पर सभी खूब झूमे. सांसद श्री महतो ने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और भाईचारा को मजबूत करने का पर्व है. विधायक राज सिन्हा ने भी फगुआ गीत गाया. मानस ब्यास मंटू राय की टीम ने मंडली ने होली के एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति दी. मौके पर धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय, घनश्याम ग्रोवर, जयदेव राय, डब्लू बाऊरी, सत्येंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल, योगेंद्र यादव, संजय झा, बलदेव महतो, मानस प्रसून, मुकेश पांडे, सुनील चौधरी, राजकिशोर जेना, अजय तिवारी, बॉबी पांडे, रीता प्रसाद, प्रभात सिन्हा व मिल्टन पार्थ सारथी सहित कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

