धनबाद : नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों के हत्या मामले में जेल में बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह द्वारा झारखंड हाइकोर्ट में दायर रिट पिटीशन (क्रिमिनल) 308/19 पर गुरुवार को सुनवाई होगी. संजीव सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. जस्टिस आनंदा सेन की अदालत में याचिका पर सुनवाई होगी.
प्रार्थी संजीव सिंह की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा व अरुण कुमार बहस करेंगे. अदालत ने पिछली तिथि 28 नवंबर 2019 को सुनवाई के दौरान विपक्षी को काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का आदेश दिया था. सितंबर 2019 में संजीव सिंह ने याचिका दायर कर नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी. उनका कहना है कि इस मामले में धनबाद पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की है.
पूर्व विधायक के अधिवक्ता मो जावेद ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने अनुसंधान के बाद अदालत में जो दस्तावेज दाखिल किया है, उसमें पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह के खिलाफ लगाये गये आरोप को जनता सही नहीं मान रही है.
-
पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का मामला
-
सितंबर 2019 में पूर्व विधायक ने हाइ कोर्ट में दायर की थी याचिका
-
पुलिस पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का है आरोप
Posted By : Sameer Oraon