Dhanbad News: धनबाद. सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाकुसमा मोड़ के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बिहार के नवादा जिले की 46 वर्षीया प्रमिला देवी की मौत हो गयी. महिला अपने पति साजन कुमार सिंह और पोते के साथ ऑटो से धनबाद रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी. उनका परिवार सुबह की ट्रेन पकड़ कर नवादा लौटने वाला था, लेकिन स्टेशन पहुंचने से पहले ही कोलाकुसमा मोड़ के समीप ऑटो को वैन ने जोरदार टक्कर मार दी.
ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रही थी महिला :
प्रमिला देवी समेत ऑटो पर पांच लोग सवार थे. दुर्घटना में सभी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत प्रमिला देवी को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो और पिकअप वैन को जब्त कर लिया. मृतका के पति साजन कुमार के फर्दबयान के बाद शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.परिवार के साथ बेटी के घर आयी थी प्रमिला :
प्रमिला देवी अपने परिवार के साथ दो दिन पहले भूईंफोड़ मंदिर के समीप रहने वाली अपनी बेटी के घर आयी थी. शुक्रवार को उसे घर लौटना था. भूईंफोड़ मंदिर के पास से उन्होंने ऑटो लिया. सुबह करीब सात बजे जैसे ही ऑटो कोलाकुसमा मोड़ पहुंचा, सामने से आ रही एक पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. घटना में महिला की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

