17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास में टुंडी में वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या

घटना बरवाटांड़ पंचायत के पिपराटांड़ की, रात को आंगन में सोयी हुई थी महिला तो घटना को दिया अंजाम

प्रतिनिधि, टुंडी,

टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाटांड़ पंचायत के पिपराटांड़ में नुनूलाल मुर्मू उर्फ गुड़मा मुर्मू की पत्नी धनी देवी (62) की रविवार की देर रात कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजनों ने थाना में किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है. घटना के वक्त मृतका का पति घर में नहीं थे. वह रिश्तेदार के यहां गये हुए थे. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और पुलिस इंस्पेक्टर थाना प्रभारी असीम कमल तोपनो सदलबल घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. विधायक ने घटना का उद्भेदन कर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस संबंध में इंस्पेक्टर ने कहा कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है.

किसी पर शक नहीं, लेकिन कुछ लोग डायन कह कर प्रताड़ित करते थे :

घटना की बाबत मृतका के पति नुनुलाल मुर्मू ने बताया कि गर्मी के कारण उसकी पत्नी आंगन में खटिया में सोयी हुई थी. वह घर में नहीं था. इस घटना को किसने अंजाम दिया, यह सटीक बता नहीं पा रहा हूं, लेकिन गांव के ही कुछ लोग उसकी पत्नी को डायन कह कर प्रताड़ित करते थे. कहा कि किसी से उसकी बहुत दुश्मनी नहीं थी. मृतका को चार बच्चे हैं. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, मनोज बास्की, सुनील हांसदा, बालेश्वर महतो समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शोक जताया.

दो साल पहले भी यहां के एक युवक की इसी तरह से कर दी गयी थी हत्या :

विदित हो कि दो वर्ष पूर्व भी इसी गांव में घर में सोये युवक सुशील मुर्मू की नृशंस हत्या कर दी गयी थी. अब तक उस कांड का उद्भेदन नहीं हो सका है. उसके बाद यह दूसरी घटना है. ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस दोनों मामले का शीघ्र उद्भेदन कर करवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें