– राजकीय मवि की चहारदीवारी को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
-हटिया मोड़ से हनुमान मंदिर तक हटाया गया अतिक्रमण
फोटो
मुख्य संवाददाता, धनबाद
शहर में नगर निगम का स्पेशल ड्राइव चला. शुक्रवार को सुबह सात बजे निगम बुलडोजर लेकर सड़क पर उतरा. हटिया मोड़ से लेकर हनुमान मंदिर तक दर्जनों गुमटी व फुटपाथ दुकान हटाया. इसके अलावा रणधीर वर्मा चौक के पास नर्सरी को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं के पोस्टर के आगे दुकान लगाकर कारोबार हो रहा था. एक दिन पहले मुनादी करवायी गयी थी, लेकिन किसी ने अपनी दुकान पीछे नहीं की. नगर आयुक्त के निर्देश पर हटिया मोड़ से लेकर हनुमान मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया. राजकीय मवि की चहारदीवारी अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी. इसके अलावा हटिया मार्केट में नाला को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया. हनुमान मंदिर के आगे एक स्टोर रूम था. उसे तोड़ा गया. सुबह सात से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक यह अभियान चला. सभी को वेंडिंग जोन में कारोबार करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

