15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: नगर निगम ने पुराना बाजार में हटाया अतिक्रमण

नगर निगम ने शुक्रवार को पुराना बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान कई अवैध निर्माण तोड़े गये और दुकानें हटायी गयीं.

पानी टंकी से काउंटर व रैक हटाये गये, 20 फीट की सड़क मात्र 10 फीट की रह गयी थी- पुराना बाजार मेन रोड से रेलवे फाटक तक नाले पर बनी चौकियां व काउंटर हटाए गए

धनबाद.

नगर निगम ने शुक्रवार को पुराना बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान बुलडोजर से अवैध रूप से बनाये गये स्थायी काउंटर व रैक तोड़े गये और नाला से अतिक्रमण हटाया गया. अभियान की अगुवाई फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने की. अभियान के दौरान पानी टंकी के पास बने स्थायी काउंटर व रैक को हटाया गया.

निगम की कार्रवाई के बाद बढ़ी सड़क की चौड़ाई

निगम की कार्रवाई के बाद पहले जहां सड़क मात्र 10 फीट चौड़ी बच गयी थी, उसकी चौड़ाई अब 20 फीट की हो गयी. इधर पानी टंकी से लेकर रेलवे फाटक तक नाले पर बनाई गई चौकियां व काउंटर भी तोड़ दिये गये. इस दौरान कुछ सामान भी जब्त किये गये. टेंपल रोड पर बने एक अवैध गैरेज को भी हटाया गया. अभियान के दौरान दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ लगी रही. निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्ग और नाले पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे भी ऐसी कार्रवाई की जायेगी, ताकि यातायात सुगम रहे और लोगों को परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel