Dhanbad News: भुक्तभोगी ने केलियासोल बीडीओ व पुलिस से की शिकायतDhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र की धोबाड़ी पंचायत के दलदली गांव निवासी संतोष कुंभकार (62) ने मुखिया पति पर लगा पैसा लेकर अबुआ आवास नहीं देने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग ने सोमवार को कालूबथान पुलिस व बीडीओ जयप्रकाश नारायण से लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी पूर्णिमा कुंभकार का नाम अबुआ आवास की सूची में रहने के बावजूद आवास नहीं बना. इसका जिज्ञासा करने वार्ड सदस्य श्यामल बाउरी के साथ वह मुखिया सावित्री गोप के घर गया. मुखिया पति ने काम में 20 हजार रुपये लगने की बात कही. जल्द पैसा देने पर दस दिन में आवास का पैसा खाते में आने का भरोसा दिया. संतोष ने पैसे का इंतजाम कर चार दिन बाद दलदली निवासी श्यामल चंद्र बाउरी, मुखिया पति भोलानाथ गोप, भोलानाथ गोराई, वृंदावन कुंभकार सभी के कहने पर मुखिया पति भोलानाथ गोप को 20 हजार रु दिया. लेकिन महीनों बीतने के बावजूद आवास नहीं बना. इस बाबत पूछताछ के लिए मुखिया पति के पास गया, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया. कहा कि अबुआ आवास भी नहीं बनेगा और 20 हजार रु भी वापस नहीं मिलेगा.
लगाये गये आरोप गलत : भोला नाथ गोप
इस संबंध में मुखिया पति भोलानाथ गोप का कहा है कि अबुआ आवास में उसका कोई हस्तक्षेप नहीं है. बदनाम करने के लिए साजिश के तहत बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है, जबकि उसका आवास स्वीकृत हो चुका है. इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस व बीडीओ मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

