धनबाद
. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के पक्ष में बुधवार को इंटर नेताओं ने धनबाद सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें इंटर के केंद्रीय सचिव एके झा ने कहा कि धनबाद सांसद ढुलू महतो बेरमो विधायक पर व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं, जो निराधार हैं. कोयला कौन लूट रहा है और किसने कराया, यह धनबाद की जनता बखूबी जानती है.मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ते हैं बेरमो विधायक
केंद्रीय सचिव सह वरीय अधिवक्ता ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि बेरमो विधायक मजदूरों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले हैं. धनबाद सांसद ने अपने छह विधानसभा क्षेत्रों में पिछले एक साल में जितना काम नहीं कराया, उसे कहीं ज्यादा काम बेरमो विधायक ने अपने क्षेत्र में कराया है. ऐसे में सांसद श्री महतो व्यक्ति विशेष पर आरोप लगाने की जगह जनता की समस्याओं का निष्पादन कराने पर जोर दें. मौके पर रामप्रीत यादव, शकील अहमद, रवि चौबे, विमलेश चौबे, रामचंद्र पासवान व जय प्रकाश चौहान समेत बड़ी संख्या में यूनियन नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

