18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जूडो प्रतियोगिता के साथ सांसद खेल महोत्सव शुरू

Dhanbad News: अशोक नगर स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार से धनबाद सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ. महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया. जूडो प्रतियोगिता के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई.

पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी खेल उत्सव है, जो खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के विचार पर आधारित है. इसमें हर नागरिक को स्वस्थ और सक्रिय रहने तथा अपनी खेल क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है. सांसद खेल महोत्सव केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक व्यापक स्वास्थ्य उत्सव है जो युवाओं को सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है. कार्यक्रम का संचालन जिला सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट व शशि प्रकाश ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संजय झा ने किया. कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार शर्मा तथा जूडो एसोसिएशन के सचिव पप्पू कुमार की देखरेख में खेल का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल, प्रियंका पाल, महावीर पासवान, चेतन गोयंका, धनेश्वर महतो, बलदेव महतो, रमा सिन्हा, मुकेश मनीष साहू, सुनील कुमार गुप्ता, मिल्टन पार्थ सारथी, सुनील चौधरी, अमलेश सिंह, रिंकू सिंह, उमेश यादव, सनी रवानी, सूरज पासवान, मनोज सिंह, अभिषेक पांडे, प्रितपाल सिंह अजमानी, विकास कंधवे, आदि मौजूद थे.

प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाता है खेल महोत्सव : सांसद

सांसद ढुलू महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विचार का परिणाम है यह खेल महोत्सव. देश के युवाओं को खेल से जोड़ने, उनकी खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यह बड़ा आयोजन है. इस आयोजन से प्रतिभाओं को मजबूत मंच मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel