Dhanbad News : सांसद ढुलू महतो ने सिंदरी की आवास समस्या को लेकर सोमवार को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा को आवेदन पत्र देकर उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया है. सांसद ने श्री नड्डा को बताया कि एफसीआइ कंपनी 2002 से बंद है. लेकिन उस समय शहर से प्रत्यक्ष संबंध जिनका रहा, उन्हें आवास पर रहने दिया गया. परंतु एफसीआइ वर्तमान प्रबंधन ने 2003 में लिये गये निर्णय के विपरीत मनमाने ढंग से 11 माह की अवधि के लिए लीज पर आवास आवंटित कर रहा है, वह भी मनमाने शर्तों पर. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से सभी मामले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया है. सांसद ने परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल से बातचीत कर सिंदरी में बेदखली के लिए 18 मार्च से शुरू किए जा रहे पीपी कोर्ट की कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

