Dhanbad News : मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत पियारसोला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रखंड की कुल सोलह टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन मैच सुंदरपहाड़ी और बड़बाद के बीच खेला गया. सांसद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बैटिंग कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष समीर साव, वासुदेव कुमार, काजल कुमार, संतलाल बाबा, सुभाष रवानी, मोहन साव, मनोज महतो, सोनाराम महतो, शशिभूषण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

