22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की पांच बाइक के साथ चार युवक गिरफ्तार

Dhanbad News : मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की पांच बाइक के साथ चार युवक गिरफ्तार

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanbad News : तोपचांची पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पांच मोटरसाइकिल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिसिया पूछताछ में युवकों ने 15 से 20 मोटरसाइकिल चुराकर बेचने की बात स्वीकारी है. इस संबंध में शनिवार को बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने तोपचांची थाना में पत्रकार वार्ता कर बताया कि जीटी रोड मानटांड़ चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के साधोबाद गांव के सुजीत कुमार महतो को पकड़ा गया था. पूछताछ में उसने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड़ के राजू कुमार दास, बिराजपुर टोला-बरवाडीह के मुकेश कुमार तथा मधुगोड़ा के जगरनाथ रजवार उर्फ बच्चू मिस्त्री को अपना साथी बताया था. उसकी निशानदेही पर राजगंज स्थित बच्चू मिस्त्री के गैरेज से चोरी की पांच मोटरसाइकिल पिछले दो दिनों के अंदर बरामद की गयी. बरामद बाइक में एक 30 मार्च को तोपचांची के रंगरीटांड़ के समीप से चुरायी गयी थी, जबकि अन्य जिला के अन्य कई थाना क्षेत्रों से चुरायी गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि युवकों ने तोपचांची, राजगंज, बरवाअड्डा, तेतुलमारी, कतरास, गोमो, चन्द्रपुरा, निरसा एवं बोकारो से 20 मोटरसाइकिल चुराकर बेचने की बात स्वीकारी है. अन्य मोटरसाइकिलों की बरामदगी को ले कर एक टीम गठित की गयी है, जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा. इस अभियान में थाना प्रभारी डोमन रजक, सब-इंस्पेक्टर विवेकानंद श्रीवास्तव, राकेश दुबे, कुबेर साव, एएसआइ दिनेश कुमार पांडेय, विनय कुमार पांडेय, राजू कुमार, हवलदार भूलेश कुमार पासवान, आरक्षी महेन्द्र साव समेत आधा दर्जन जवान शामिल थे.

बाइक खरीदने वालों का नाम पुलिस को बताया

गिरफ्तार युवकों ने चोरी की बाइक किसे और कहां बेची, उसे भी पुलिस को बताया है. पुलिस ने खरीदारों से भी संपर्क कर बाइक जमा कर देने की हिदायत दी है. खरीदारों में कई सफेदपोश भी शामिल हैं. पुलिस टेक्निकल सेल के सहारे उसे सत्यापित करने में जुटी है. बहुत जल्द ही उन पर भी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel