धनबाद.
दामोदरपुर में मां और बेटी को सांप ने डंस लिया है. घटना शनिवार देर रात की है. जब दोनों मां- बेटी घर के कमरे में सो रहे थे, तभी किसी सांप ने उन्हें डंस लिया. परिजन उनकी चीख सुनकर कमरे में पहुंचे तो दोनों की हालत खराब थी. आनन-फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने इलाज शुरू किया. मां-बेटी दोनों एंटी स्नेक वेनम दिया गया. इसके कुछ घंटों में उनकी तबीयत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने दोनों को रिम्स रेफर कर दिया. रविवार की सुबह परिजन मां मुनिया देवी व बेटी खुशबू को एंबुलेंस से रिम्स ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

