22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : सुबह की ट्रेन आ रही रात को, इंतजार में यात्री परेशान

22911 शिप्रा एक्सप्रेस तीन घंटे, 12324 बरमेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 घंटे, 22308 बिकानेर-हावड़ा सुरपरफास्ट 13 घंटे, 12380 जलियावाला बाग एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है.

धनबाद : भीषण सर्दी व कोहरे ने रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. स्थिति यह है कि कोहरे के कारण कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. धनबाद रेलवे स्टेशन पर आज यात्री राजधानी एक्सप्रेस का सुबह से ही इंतजार कर रहे थे, इंतजार करते-करते स्टेशन पर ही रात हो गयी. ट्रेन 19.30 घंटे देर से स्टेशन पर पहुंची. सुबह 6.18 बजे आने वाली ट्रेन रात एक बजे के बाद आयी. आज 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 19.30 घंटे, 12312 नेताजी एक्सप्रेस 12 घंटे, 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस करीब 18 घंटे, 12937 गरवा एक्सप्रेस सात घंटे, 11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस करीब दो घंटे, 22911 शिप्रा एक्सप्रेस तीन घंटे, 12324 बरमेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 घंटे, 22308 बिकानेर-हावड़ा सुरपरफास्ट 13 घंटे, 12380 जलियावाला बाग एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से धनबाद पहुंची है.

विधायक ने बांटा अक्षत व आमंत्रण कार्ड

भूली शक्ति मार्केट में 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतीष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए सोमवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा पहुंचे. उन्होंने शक्ति मार्केट के व्यापारियों को अयोध्या से आये अक्षत और आमंत्रण कार्ड दिया. विधायक राज शक्ति मार्केट के प्रतिष्ठानों में घूम-घूम कर अक्षत और आमंत्रण कार्ड बांटे. मौके पर ललन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, सत्येंद्र ओझा, पूर्व पार्षद अशोक यादव, पप्पू शर्मा, बबलू सिंह, डॉ एमके वर्मा, मनमोहन सिंह, इन्द्रकांत झा, प्रयागराज रविदास, ओमप्रकाश झा गणेश सिंह आदि थे.

Also Read: धनबाद : दूसरे दिन भी आठ डिग्री रहा तापमान, आज से चढ़ेगा पारा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel