26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : यूजी नामांकन : पहले दिन ही मिले एक हजार से अधिक आवेदन

बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद और बोकारो स्थित 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल रविवार की रात 12 बजे से खोल दिया गया.

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अधीन धनबाद और बोकारो स्थित 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल रविवार की रात 12 बजे से खोल दिया गया. इसके पहले दिन (सोमवार शाम तक) ही एक हजार से अधिक आवेदन मिले. विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने बताया कि छात्रों की ओर से आवेदन करने में किसी तकनीकी परेशानी की शिकायत नहीं मिली है. लगभग सभी कॉलेजों के लिए आवेदन मिलने शुरू हो गये हैं.

आरएसपी कॉलेज में बीबीए कोर्स के लिए अलग से खुलेगा पोर्टल

डॉ पुष्पा कुमारी ने बताया कि आरएसपी कॉलेज में बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) पाठ्यक्रम के लिए अलग से पोर्टल खोला जायेगा. कॉलेज को इस कोर्स के संचालन के लिए एआइसीटीइ से स्वीकृति मिल चुकी है. चूंकि यह स्वीकृति देर से मिली, इसलिए अभी नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. शीघ्र ही इसमें नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

गुरुनानक कॉलेज ने छात्रों को आकर्षित करने की पहल शुरू की

गुरुनानक कॉलेज, धनबाद ने छात्रों को आकर्षित करने के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता, आधुनिक सुविधाएं, करियर उन्मुख पाठ्यक्रम और महिला सशक्तीकरण जैसी विशेषताओं को उजागर किया है. कॉलेज में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम वाणिज्य, मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकायों में संचालित हो रहे हैं. वहीं बीसीए और बीबीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं. आइआइटी बॉम्बे से संबद्ध स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोग्राम, रचनात्मकता पाठ्यक्रम (संगीत, नृत्य, रंगमंच) और कम्युनिकेटिव इंगलिश जैसे ऐड ऑन कोर्स भी छात्रों को बहुआयामी विकास का अवसर प्रदान करते हैं. कॉलेज की प्राचार्य डॉ रंजना दास ने बताया कि संस्था न केवल शैक्षणिक बल्कि सह पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel