धनबाद में बनाये जायेंगे 500 से अधिक तालाब
धनबाद में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, वायु प्रदूषण में आई कमी : उपायुक्त
मुख्य संवाददाता, धनबाद
नगर निगम की ओर से मंगलवार को टाउन हॉल में पर्यावरण उत्सव 2025 व अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि झारखंड को लैंड ऑफ फॉरेस्ट कहा जाता है. यदि यहां के लोग सजग रहें तो प्रकृति संरक्षण का रास्ता पूरा भारत देख सकता है. जल संरक्षण के लिए इस वर्ष धनबाद में दो से तीन एकड़ के 500 से अधिक तालाबों का निर्माण किया जायेगा. सड़क के किनारे बनने वाले तालाबें से जिले की सुंदरता बढ़ेगी. जल मीनार के आसपास भी तालाब बनेंगे. इससे अगले वर्ष गर्मी में धनबादवासियों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें प्रशासन के साथ-साथ आम जनों का भी सहयोग अपेक्षित है. जिला वन अधिकारी विकास पालीवाल, बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह ने स्थानीय पौधों के संरक्षण पर जोर दिया. वहीं आईआईटी-आईएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्यावरण का हमेशा से विशेष महत्व रहा है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि धनबाद में 10 से अधिक वायु गुणवत्ता मशीनें स्थापित की गयीं हैं. धूल नियंत्रण के लिए मैकेनिकल स्वीपर और स्प्रिंकलर का प्रयोग हो रहा है. शिकागो विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार धनबाद में वायु प्रदूषण में कमी दर्ज की गयी है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, आइआइटी आइएसएम के निदेशक शिव कुमार मिश्रा, आइआइटी आइएसएम के डॉ सुरेश पांडियन एलुमलाई, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, प्रकाश कुमार के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र मौजूद थे.बॉक्स
प्रतियोगिताओं के विजेता
इंटर कॉलेज डिबेट : प्रथम एसएसएलएनटी कॉलेज, द्वितीय गुरु नानक कॉलेज, तृतीय पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज.
प्रोजेक्ट मेकिंग (कक्षा 9-10): प्रथम राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, द्वितीय डीएवी कोयलानगर, तृतीय सर्वमंगला पब्लिक स्कूल.पोस्टर मेकिंग (कक्षा 11-12) : प्रथम प्रिया कुमारी (मिशन ऑफ नॉलेज), द्वितीय आकांक्षा शक्ति (डीएवी कोयलानगर), तृतीय प्रियांशु चौधरी (राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

