Dhanbad News : खूंखार हो चुके लंगूरों ने सोमवार को राजगंज में कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया, जिसमें गलीकुल्ही के राहुल माहुरी (08) व भरत रजक (40), अंकुरा के हरि रजवार (60) इत्यादि शामिल हैं. वहीं नेपाल मोदक, लालबाबू नापित सहित कई लोग बाल-बाल बचे. घायलों का इलाज धनबाद व तोपचांची सीएचसी में चल रहा है. बताया जाता है कि एक माह पूर्व यहीं के अमित पाल लूंगूर से बचने के चक्कर में फिसल गये, जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया. इसके पूर्व दर्जनों लोग लंगूर के काटने से घायल हो चुके हैं. सनद रहे राजगंज बाजार, हटिया, गलीकुल्ही व आसपास में करीब डेढ़ दर्जन बंदरों के झुंड का आतंक बढ़ गया है. उसमें दो-तीन खूंखार हो गये हैं. आतंक अलसुबह ज्यादा दिखता है. फुटपाथ के फल, सब्जी व मिठाई दुकानदार सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लंगूरों का झूंड मौका मिलते ही घरों में भी घुसकर तबाही मचाते हैं. इससे लोग परेशान व आतंकित हैं.
बचाव के आवश्यक कदम उठाये जायेंगे : वन विभाग
इस संबंध में एसीएफ सह प्रभारी रेंज अधिकारी एके मंजुल ने बताया कि लंगूरों को पकड़ने व खदेड़ने के लिए जल्द आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. हाल के दिनों में लंगूरों व सियारों का स्वभाव बदला है. इससे बचाव का प्रयास जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

