– अब धनबाद में होगी वायरल संक्रमण की जांच
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में शुक्रवार को मॉलिक्यूलर वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने किया. आज उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था. इस आधुनिक लैब के शुरू होने से अब वायरल संक्रमण से संबंधित बीमारियों की जांच धनबाद में ही संभव हो सकेगी. इससे मरीजों का सैंपल रांची भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लैब के उद्घाटन समाराह में अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया, माइक्रो बायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सुजीत कुमार तिवारी समेत कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.तेजी से होगी वायरस जनित बीमारियों की पहचान
माइक्रोबायोलॉजी विभाग में स्थापित यह लैब अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. यहां डीएनए और आरएनए आधारित जांच की भी सुविधा होगी. इससे डेंगू, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस-बी और सी, एचआइवी, स्वाइन फ्लू, कोरोना वायरस समेत अन्य वायरल संक्रमणों की जांच कुछ ही घंटों में संभव होगी. सामान्यत: जांच में जहां रिपोर्ट आने में कई दिन लग जाते हैं, वहीं अब मरीजों को समय पर सटीक रिपोर्ट मिलेगी.सैंपल रिम्स भेजने के झंझट से मिलेगी राहत
अबतक धनबाद में वायरल संक्रमणों की जांच सुविधा नहीं थी. ऐसे में मरीजों के सैंपल रिम्स रांची भेजे जाते थे. इससे रिपोर्ट आने और उपचार शुरू होने में देर होती थी. यहां नयी वायरोलॉजी लैब खुलने से मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही जांच की सुविधा मिलेगी. इलाज में भी तेजी आयेगी.शोध और शिक्षा को भी मिलेगा लाभ
डॉ तिवारी ने बताया कि यहां लैब की शुरुआत से मेडिकल कॉलेज में शोध कार्यों और चिकित्सा शिक्षा को भी बल मिलेगा. वायरोलॉजी क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा. इससे भविष्य में नये संक्रमणों की रोकथाम व इलाज में मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

