सबद कीर्तन प्रस्तुत करते रागी जत्था Dhanbad News: डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा में सिखों ने रविवार को होला मोहल्ला गुरु पर्व धूमधाम से मनाया. गुरुद्वारा में तीन दिवसीय अखंड पाठ का समापन हुआ. बाबा का दीवान सजाया गया. जोड़ाफाटक के रागी जत्था ने सबद कीर्तन प्रस्तुत किया. डुमरी की स्त्री सत्संग ने सबद कीर्तन से संगत को निहाल किया. पंजाब से आये टांडी जत्था भाई बालकरण सिंह बाज़ जी ने होली को होल्ला मोहल्ला के रूप में मनाने के लिए इसकी शुरुआत वर्ष 1680 में किला आनंदपुर साहिब में गुरु गोविंद सिंह ने की थी. इस दौरान जोड़ापोखर थाना प्रभारी राकेश प्रसाद सिन्हा को कमेटी ने शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान लंगर में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. धनबाद बड़ा गुरुद्वारा के सतपाल सिंह ब्रोका, मंजीत सिंह माजा को सरोपा देकर सम्मानित किया गया. वार्ड 40 के पू्र्व पार्षद सुजीत सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर सतपाल सिंह बिट्टू, मंगल सिंह, गुरमुख सिंह, जीत सिंह, जसवंत सिंह, मोनू सिंह, सोनू सिंह, गगन दीप सिंह, अमल दीप सिंह, प्रिंस सिंह, गोपी सिंह, क्रिश सिंह, दीप सिंह, गगन, सनी का अहम योगदान रहा. गतका पार्टी के सनकी सिंह ने करतब दिखाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

