Dhanbad News : झरिया नगर कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को प्रेस क्लब झरिया में रामजी सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन वीरेंद्र बहादुर सिंह ने किया. बैठक में झरिया नगर में संगठन की कमजोरी का ठीकरा सभी ने एकजुट होकर झरिया नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव के सिर फोड़ा. वक्ताओं ने कहा कि नगर अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ लगातार अनर्गल बयानबाजी करते हैं. कांग्रेस का बैनर अवैध कारोबार में इस्तेमाल करना उनका मुख्य कार्य है. इसके कारण जनता कांग्रेस जुड़ नहीं रही है. बैठक में सभी ने नगर अध्यक्ष को बर्खास्त कर किसी योग्य व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने की मांग की. इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को पत्र के माध्यम से दी. प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व अनुशासन कमेटी अध्यक्ष को भी भेजी. बैठक में प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, भोला सिंह, राजा गुप्ता, मणि भूषण तिवारी, पप्पू पांडेय, राकेश पासवान, पुकु साहू, राजू साहब, प्रह्लाद केसरी, योगी केसरी, अशोक मालाकार, सुभाष यादव, कृष्ण सिंह, श्याम कुमार साहू, सूरज सिंह, राजेश मिश्रा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

