चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना के नियमित संचालन के लिए टेंडर निकालने व जलापूर्ति योजना फेज टू का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने को लेकर विधायक अरूप चटर्जी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिले. इस दौरान उन्होंने झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बातों को मजबूती के साथ रखा था. विधायक श्री चटर्जी ने जलापूर्ति योजना के नियमित संचालन को लेकर जल्द से जल्द टेंडर निकालने, फेज टू का कार्य शुरू करने को लेकर स्थल उपलब्ध कराने को लेकर नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री, श्रम विभाग के मंत्री एवं संबंधित विभाग के सचिव को पत्र भी लिखा है. नगर विकास विभाग के मंत्री को लिखे पत्र में विधायक श्री चटर्जी ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी व सिटी मैनेजर पर आरोप लगाया है कि जलापूर्ति योजना फेज टू के लिए 15वें वित्त आयोग के टाइड ग्रांट के तहत राशि का आवंटन हुआ है, लेकिन अधिकारियों द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से अनुपयोगी सामान की खरीदारी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द योजना के संचालन को लेकर टेंडर निकाला जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

