Dhanbad News : केलियासोल प्रखंड के सालूकचापड़ा से मोको जाने वाली सड़क के बीच मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 2.22 करोड़ की लागत से बनने वाली पुलिया का शिलान्यास मंगलवार को किया गया. शिलान्यास विधायक अरूप चर्जी, जिप सदस्य वसुंधरा पाल व मोको की मुखिया सुनिता मल्लिक ने किया. विधायक ने बताया कि कई वर्षों से ग्रामीण पुलिया निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. उससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. मौके पर हाराधन पाल, मागाराम पाल, प्रवीर दे, बापी आचार्या, वासुदेव दे, प्रणव पांडेय, उत्पल दे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

