Dhanbad News : तोपचांची.
झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो के पैर में फैक्चर के कारण लगे प्लास्टर को सोमवार को डॉक्टरों ने खोल दिया. खोलने के बाद एक्सरे करने पर पाया कि पैर की टूटी हड्डी पूर्ण रूप से ठीक नहीं हुई है. देर रात दूसरी बार पैर का प्लास्टर किया गया. डॉक्टरों की टीम ने विधायक को सात दिन बेड रेस्ट की सलाह दी है. सख्त हिदायत दी है कि सात दिनों तक चलना बिल्कुल नहीं है. पैर को आराम की जरूरत है. विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि वह अगले सात दिनों तक किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. जनता दरबार भी स्थगित रहेगा. जनता अपनी समस्याओं के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष से संपर्क करें. विशेष परिस्थिति में उनसे मोबाइल से संपर्क करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

