Dhanbad News : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में विधायक शत्रुघ्न महतो, धर्माबांध ग्रामीण और महाप्रबंधक पीयूष किशोर के साथ वार्ता हुई. ग्रामीणों की पहला मांग थी कि आम बागान बालू बंकर से लेकर धर्माबांध ओपी तक एक किलोमीटर रोड की मरम्मत हो, धर्माबांध 6 नंबर बीसीसीएल कॉलोनी में पानी रोड-बिजली, धर्माबांध फुटबॉल मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाये. हरि मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाये. महाप्रबंधक ने सभी मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर सिविल इंजीनियर अनुज कुमार, ग्रामीण हिमांशु रवानी, दीपक रवानी, रतन महतो, विपिन महतो, महेश कर्मकार, शिल्पा महतो, महानंद रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

