धनबाद.
केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बुधवार को बीसीसीएल के विभिन्न विकासात्मक और पुनर्वास परियोजनाओं का निरीक्षण एवं उद्घाटन किया. उन्होंने स्टील गेट स्थित एमएसडीआइ-थ्री (मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) का उद्घाटन किया. कहा कि ऐसे संस्थान स्थानीय युवाओं को उद्योगोन्मुख तकनीकी कौशल देकर आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है. कार्यक्रम में बीसीसीएल के सीएसआर फंड से ई-रिक्शा योजना के तहत पांच लाभुकों को चाबी सौंपी गई. योजना के तहत 50 लाभुकों को ई-रिक्शा दिया जायेगा.एमएसडीआइ-टू के 30 विद्यार्थियों को मिला प्रमाणपत्र
बेलगड़िया स्थित एमएलजीआइ -टू में मल्टी-स्किल टेक्नीशियन ट्रेड का प्रशिक्षण पूरा करने वाले 30 विद्यार्थियों को मंत्री श्री दुबे ने प्रमाणपत्र वितरित किया.सेंट्रल अस्पताल में आइसीयू वार्ड का उद्घाटन
मंत्री श्री दुबे ने जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल में 16-बेड वाले सर्जिकल आइसीयू वार्ड का उद्घाटन किया. उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और चिकित्सा कर्मचारियों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली. दिनभर की गतिविधियों के बाद मंत्री श्री दुबे दुर्गापुर के लिए प्रस्थान किए. जहां से वे दिल्ली रवाना हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

