Dhanbad News : अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा जारी चरणबद्ध आंदोलन के तृतीय चरण के तहत बुधवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. न्यू आकाशकिनारी कोलियरी चेकपोस्ट से जुलूस निकाला गया. उसके बाद भटमुड़ना मोड़ में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कोल इंडिया को बचाने की अपील की. कोयला उत्पादन में नियमित कर्मचारियों की भागीदारी 50 प्रतिशत करने, भूमि अधिग्रहण पॉलिसी में सुधार करने, महिला सुरक्षा के लिए बेहतर कदम उठाने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कोल इंडिया को बचाने के लिए 15 सितंबर को आहूत प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की. मौके पर जिला अध्यक्ष मुरारी तांती, केके सिंह, भौमिक महतो, सुशील कुमार सिंह, मंतोष कुमार तिवारी, चंद्रशेखर राय, राखाल रजवार, विजय सिंह, ब्रम्हानंद दसौंधी, महेन्द्र नाथ राम, चंद्रशेखर महतो, दिलीप कुमार सिंह, रामबचन पासवान, गुल्लू प्रसाद, पवन कुमार लोद, घनश्याम यादव, संजय कुमार, श्याम कुमार यादव आदि थे. अध्यक्षता फूलचंद दसौंधी व संचालन गजेंद्र कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

