Dhanbad News: बलियापुर-सिंदरी रोड स्थित हवाई पट्टी मोड़ के पास रविवार की शाम 6.30 बजे करंट से बाघमारा काशीटा़ड़ निवासी विद्युत विभाग के मेनडेज कर्मी अजीत महतो (52 ) बुरी तरह घायल हो गये. घायल कर्मी को बाघमारा स्थित मां अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएनएमसीएच रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच से असर्फी अस्पताल भेजा गया है. अजीत महतो की हालत नाजुक बनी हुई है. लोगों ने बताया कि श्री महतो पोल पर चढ़ कर काम कर रहे थे. इसी दौरान करंट प्रवाहित होने से वह बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद उनके परिजन चिंतित हैं. सूचना पाकर जेएलकेएम नेत्री उषा महतो के पति आशीष महतो ने घायल अजीत महतो को निजी वाहन से एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. उन्होंने विभाग से घायल कर्मी का बेहतर इलाज कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

